बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच। देहात कोतवाली में पयागपुर थाने के लहरौरा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता विश्वनाथ पुत्र निशेष कुमार ने तहरीर देकर एक को नामजद कर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शिक्षक गोंडा जिले के कौड़िया थाने के धर्मपुर निवासी राजेश सिंह चौहान उर्फ नानमुन्ना सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता सुनील सिंह पर अनर्गल टिप्पणी की है। जिससे सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। मछियाही चौराहे पर उन्होंने किसी साथी के मोबाइल पर सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से वह काफी आहत हुए। पुलिस ने दी गई तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...