बहराइच, मार्च 23 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवक बेड़नापुर बाजार से शनिवार देर शाम सब्जी व अन्य घरेलू सामान खरीद कर घर आ रहा था। इसी दौरान एक सर्प ने उसे डंस लिया। युवक ने सर्प को पकड़ा और परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचा। तो मरीजों व तीमारदारों में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों ने सर्प दंश से पीड़ित को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। युवक की हालत में सुधार हो रहा है। देहात कोतवाली के नहकटिया के गोड़ियनपुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र शंकर शनिवार की देर शाम को बेड़नापुर बाजार सब्जी खरीदने के लिए गए थे। सब्जी खरीद कर युवक अपने घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक सर्प ने उसके पैर में डंस लिया। जिसको राजकुमार ने सांप को पास में मौजूद डंडे से पीट कर मार डाला। युवक ने मरे हुए सांप को बोरी में भरकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। सर्प के साथ युवक को दे...