बहराइच, सितम्बर 27 -- बहराइच, संवाददाता। ड्रोन व चोर की अफवाह अब लोगों की नाराजगी की चरम सीमा पार कर रही है। नाराज लोगों ने चोर के शक में पुलिस की मौजूदगी में दो युवको के हाथ बांध बेरहमी से पीट डाला। उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे दो सिपाही बेवस नजर आए। अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने पर घायलों को ई रिक्शा पर लादकर मेडिकल को भेज दिया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। देहात कोतवाली के फुटहा में शुक्रवार शाम बदमाशों की आहट का शोर मचा। लोग लाठी डंडे लेकर चोरों की तलाश में निकल पड़े। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक दिखने पर भीड़ ने घेर लिया। पूछताछ में युवक उल्टे सीधे जवाब देने लगे। जिस पर लोगों ने दोनों के हाथ बांध धुनाई शुरू कर दी। इसी दौरान दो सिपाही पहुंचे। वह भी भीड़ के आगे बेवस दिखे। दोनों युवक सालारगंज के है। एक युवक का कहना है वह अपनी ससुराल जा रहा...