बहराइच, अक्टूबर 12 -- बहराइच, संवाददाता। फिलीपींस में हुई 48वी मिसेज़ यूनिवर्स प्रतियोगिता में बहराइच निवासनी शिक्षिका सविता वर्मा को फिलीपींस में मिसेज़ सेंसेशन का ताज पहनाया गया। जिले वासियों में खुशी की लहर है। सविता शनिवार की देर रात फिलीपींस से बहराइच पहुंची जहां उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया। सविता पेशे से टीचर और योगा ट्रेनर है। सविता वर्मा ने बताया कि वो पिछले एक साल से क्वीनिफाइड आईएनसी की डायरेक्टर प्रीति यादव के मार्ग दर्शन में इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहीं थी। सविता इससे पहले मिसेस उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्च्यू और मिसेस इंडिया में भी प्रतिभाग कर चुकी है। 1अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक फिलीपींस में चली मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में उन्होंने पार्टीस्पेट किया था जिसमें 120 देशों की महिलाएं शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...