बहराइच, सितम्बर 18 -- कैसरगंज(बहराइच)। कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत जयसिंहपुर व निम्दीपुर के बीच सरयू नदी में एक नाव पलटने से तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। तीनों युवकों के शव बरामद हो गए हैं। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मरने वाले युवकों में एक की पत्नी का तेरहवीं संस्कार था। उसमें शामिल होने उसके दो दोस्त व रिश्तेदार लखनऊ के राजाजीपुरम से आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद नदी में घूमने गए थे। बुधवार को अजय कुमार निषाद(28) पुत्र महादेव निषाद निवासी जय सिंहपुर की पत्नी की तेरहवीं थी। उसमें शामिल होने लखनऊ राजाजीपुरम के हैदर कैनाल कॉलोनी निवासी उसके रिश्तेदार और दोस्त गोपी निषाद(18) पुत्र बड़कऊ, अंकुश निषाद (20)पुत्र दीपू निषाद आए थे। कार्यक्रम के बाद बुधवार की शाम अजय, गोपी और दीपू निषाद तीनों सरयू में नाव लेकर निकले। अचानक नाव...