बहराइच, अक्टूबर 11 -- नानपारा। कोतवाली के नरायनपुर कलां के मजरे वोटनियां निवासी महकू (19) पुत्र कमला का शव शनिवार दोपहर दो बजे चार सौ मीटर दूर उतराता मिला। प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद ने बताया कि युवक शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे सरयू नदी की ओर गया था। शाम तक जब वापस नहीं आया तो गांव के लोगों की काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। गोताखोरों की भी मदद ली गई। तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी ने बताया कि मृतक के माता-पिता, सगे भाई पवन कुमार और भाभी पूनम सहित परिवार के सभी सदस्यों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...