बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच, संवाददाता। सरयू नदी में मंगलवार सुबह एक अधेड़ का शव उतराता देख सनसनी फैल गई। उसे देखने को भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने शव निकलवाकर पहचान का प्रयास कियर लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया है। नियमानुसार 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। खैरीघाट थाने के बेला मकन गांव के बाहर से बहने वाली सरयू नदी में एक अधेड़ की लाश दिखी। खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी चर्चा शुरू की कई लोगों को जानकारी दी। सूचना पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। नदी से अधेड़ के शव को निकलवाया गया। उसकी आयु लगभग 44 - 45 बताई जा रही है। शरीर पर उसके नीले रंग की टीशर्ट, काली हाफ पेंट पहनी हुई थी। तलाशी में ऐसी कोई वस्तु नही ...