बहराइच, नवम्बर 7 -- मोतीपुर, संवाददाता। विकासखंड मिहींपुरवा के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती सप्ताह समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बलहा विधायक सरोज सोनकर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं सभी की ओर से राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए मिलकर कार्य करने के संकल्प लेते हुए किया गया। इस अवसर पर सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को भावपूर्ण शब्दों में याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख मिहींपुरवा अभिषेक वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत का सपना देखा था उस सपने को साकार करने के लिए हमें गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचानी होगी। पूर...