बहराइच, जून 22 -- बाबागंज। ब्लाक नवाबगंज के सोरहिया गांव पंचायत के भगवानपुर,रामगढ़ी, सोरहिया आदि के चक मार्गो, खलिहान आदि की भूमि पर कब्जों की भरमार है। ग्रामीण का आरोप है कि कि लेखपाल इलाके में पैमाईश आदि करने नहीं आते हैं,जिसके चलते चकरोड पर दोनों ओर से अतिक्रमण होता जा रहा है,चलते अवैध कब्जे बढ़ रहे हैं। वीरपुर व सोरहिया, राम गढ़ी , तकिया, के आसपास बने तालाब व चकरोड की जमीन पर व्यापक पैमाने पर अवैध कब्जा हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता बद्री सिंह का कहना है कि रामगढ़ी गांव में एक व्यक्ति पर अनावश्यक दबाव बनाकर पुश्तैनी जमीन में रास्ते का दबाव बनाया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक चरदा रामनरेश का कहना है कि शिकायत मिली है। राजस्व कर्मी के क्षेत्र में पैमाईश करने,तालाबों तथा चकरोड पर हो रहे अतिक्रमण को देखेंगे अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो जांच करव...