बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच, हिन्दुस्तान टीम। किसानों को फसल पर खाद का संकट इस बार भी झेलना पड़ रहा है । कहीं समितियों पर ताले लटक रहे तो कहीं लाइन है कहीं यूरिया मिल रही है मगर वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं। छोटे किसान राह देख रहे । मिहींपुरवा तहसील की समितियां पर खाद ही नहीं है जिन समितियां पर खाद है वहां खाद के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड मिहींपुरवा पर यूरिया खाद के लिए किसानों की सुबह से कतार लगी रही। किसान उमेश सिंह, श्याम नारायण सिंह, बलविंदर सिंह, संतोष कुमार बाबू वर्मा हरिओम चौधरी अनुज पाल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग जमा होना शुरू हो गए। समितियां पर भीड़ लग गई। सचिव शहाबुद्दीन से बात की तो उन्होंने बताया कि 220 बोरी यूरिया आई है। खतौनी के साथ प्रति किसान एक बोरी के हिसाब से वितरित किया जा रहा है।...