बहराइच, अक्टूबर 11 -- तेजवापुर। प्रधान मंत्री धन धान्य योजना वित्तीय समावेशन राष्ट्रीय मिशन है, जिसका लक्ष्य हर परिवार को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत शून्य शेष राशि वाले बैंक खाते खोले जाते हैं। जिसमें दुर्घटना बीमा कवर, जीवन बीमा, ऋण सुविधा और सीधे सरकारी योजनाओं के लाभों के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण सुविधाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण तेजवापुर के विभिन्न समितियों पर किया गया। किसानों ने सुना और सजीव प्रसारण देखा। इस मौके पर जनपद के सहकारिता विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...