बहराइच, अक्टूबर 9 -- बाबागंज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर किसान पंचायत का आयोजन किया। ब्लाक अध्यक्ष बजरंग कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में पिछले महीने में की गई शिकायत पर कार्यवाही न होने पर रोष प्रकट किया गया। इसके बाद परिसर की साफ सफाई, ब्लाक क्षेत्र में खराब पड़े इंडिया मार्का नलों को ठीक कराने, उमरिया प्राथमिक स्कूल को आने जाने के लिए खड़ंजा लगवाने, शोरहिया में रेलवे लाइन के पास पटी पड़ी नाली को सही कराने आदि समस्याओं को निस्तारित करने के लिए पदाधिकारियों ने बीडीओ प्रतिनिधि संदीप कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। बृज कुमार, रामविलास पाठक, रामबहोरी, बादशाह वर्मा, हरिराम, घनश्याम आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...