बहराइच, दिसम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। उपनिदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने जिले के सभी किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए रबी मौसम में गेहूं मसूर एवं सरसों को अधिसूचित फसलों के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराएं, ताकि बारिश, ओलावृष्टि, सूखा अतिवृष्टी जैसी परिस्थितियों में होने वाली क्षति की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहराइच जैसे कृषि-प्रधान जिले के लिए अत्यंत लाभकारी है। क्योंकि यह किसान को संकट के समय आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है...