गोंडा, अक्टूबर 10 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के गुरुनानक चौराहा के पास स्थित जिला कार्यालय पर शुक्रवार को सपा संस्थापक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। सपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने मुलायम सिंह यादव को श्रंद्धाजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया है। पार्टी उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने कहा कि नेताजी ने लोहिया के समाजवाद को पूरे देश में फैलाया। उन्होंने किसानों, गरीबों, छात्रों, व्यापारियों और नौजवानों के लिये जो किया है वह भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व एमएलसी महफूज खां ने कहा कि हम लोग उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर समाजवादी विचाराधारा को आगे ले बढ़ाएंगे। पूर्व सदर प्रत्याशी सूरज...