बहराइच, जनवरी 1 -- बहराइच। उत्तर प्रदेश पुलिस लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक सेवा नियमावली-2015 के अन्तर्गत पात्र एवं उपयुक्तों को ज्येष्ठता के आधार पर बोर्ड ने पदोन्नति दी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर नियुक्त उपनिरीक्षक(लिपिक) पंकज कुमार चौबे को निरीक्षक लिपिक के पद पर पदोन्नत किया गया । पुलिस अधीक्षक ने स्टार व बैच लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर नारायण दत्त मिश्रा के साथ-साथ पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...