बहराइच, जनवरी 8 -- बहराइच, संवाददाता। तेजवापुर ब्लाक का ग्राम पंचायत हेमरिया राजस्व गांव है। जिसमें दो सफाईकर्मियों की तैनाती है। टिकोरा में जगदीश प्रसाद व हेमरिया में रमेशचंद्र की सफाईकर्मी के पद पर काफी समय से तैनात है,जो कभी गांव में सफाई करने गए ही नहीं। ग्राम प्रधान रामछबीले यादव ने सीएम व जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखित पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत हेमरिया राजस्व गांव है। दो सफाईकर्मियों की तैनाती है। इसके बाद भी कोई भी सफाईकर्मी गांव में झांकने तक नहीं जाता है। इन दोनों सफाईकर्मियों के द्वारा ग्राम पंचायत में कोई भी सफाई कार्य जैसी नाली, स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि की सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है। इनको कई बार मौखिक या फोन द्वारा कई बार कहा गया लेकिन सुनने को तैयार नहीं है। ब्लाक स्तर पर भी कई बार उच्च अधिकारियों को...