बहराइच, मई 5 -- बहराइच, संवाददाता। लोगों की आंखों से संवेदना का पानी शायद सूख चुका है तभी तो सड़क पर पड़े घायलों को लोग उठाने के बजाय वीडियो बनाते रहे इस बीच इनोवा कार उन्हें रौंदते निकल गई। दोनों गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किए गए हैं। घटना रानीपुर थाने के बहराइच कर्नेलगंज रोड पर सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे गोबरहा चौराहे के पास दोपहर में एक बजे के आसपास हुई। यहां उल्टी दिशा में आ रही बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों बाइक सवार युवक घायल हो सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान हुजूरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार दोनों घायलों को रौंदती हुई शहर की ओर निकल गई। दोनों घायल काफी देर तक सड़क पर पड़े घायल कराहते रहे। सड़क पर तमाशबीन वीडियो बनाते रहे। किसी ने घायलों को उठाने या एम्बुलेंस बुलाने की जहमत नहीं की। किसी ने पुलिस को सूचना ...