बहराइच, अक्टूबर 23 -- रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल सीमा से सटे नगर पंचायत का मुख्यालय रुपईडीहा भारी अतिक्रमण की चपेट में है। फुटपाथों पर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। ठेले वालों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है। रास्ता जाम है। यह समस्या धीरे धीरे विकराल हो रही। मनमानी पर किसी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा। नगर पंचायत प्रशासन, पुलिस व एसडीएम तक असफल प्रयास इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कर चुके। परंतु सब निष्फल रहा। नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से सेंट्रल बैंक चौराहे तक दुकानदारों ने अपनी फड़ें 15 से 20 हजार रुपयों तक किराए पर दे रखे हैं। ये लोग फुटपाथ का किराया ले रहे हैं। इसके आगे ठेले वाले खड़े हो जाते हैं। फिर रिक्शे वाले व ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। जिससे आम राहगीरों का पैदल चलना तक दुश्वार हो रहा है। एनएच 927 पर स्थित रुपईडीहा थाने से लेकर ई रिक...