बहराइच, नवम्बर 19 -- बहराइच। दरगाह थाने के काजी कटरा शाहिन मस्जिद के पीछे की निवासनी अफसरी पत्नी रियासत अली की भतीजी सानिया (13) पुत्री लियाकत 13 नवम्बर को दोपहर एक बजे ईदगाह हबीब हास्पिटल के पास सामान खरीदने गई थी। उसे मारूति सजुकी वेन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। पीड़ित चाची की तहरीर पर चालक फखरपुर थाने के माधौपुर निवासी रमीम अहमद पुत्र खलीक अहमद को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...