बहराइच, अक्टूबर 12 -- बहराइच, संवाददाता। दो थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जगहों पर सड़क दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है। चिकित्सकों ने घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। दोनों घायलों के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए है। रामगांव थाने के तैय्यवा जोत गांव निवासी सुरेश कुमार (35) पुत्र जवाहर लाल बाइक से रविवार सुबह किसी काम से हुजूरपुर इलाके में गए थे। काम समाप्त होने पर वह रविवार दोपहर में चार बजे अपने गांव को चले। हुजूरपुर चौराहे से आगे विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। उधर कैसरगंज थाने के गोड़हिया नम...