बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच। कैसरगंज थाने के बघैय्या गांव निवासी राजकुमार (25) पुत्र विधाराम दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। वह लगभग एक माह पहले गांव आया था। बुधवार दोपहर में वह पत्नी व बच्चों को गोड़हिया नम्बर दो के मजरे मंगलमेला में छोड़ कर अपने गांव आया। लगभग एक घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कैसरगंज सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। गुरूवार दोपहर में पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस रिपोर्ट के इंतजार में हैं। ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...