बहराइच, अप्रैल 19 -- जरवलरोड, संवाददाता। बहराइच-लखनऊ हाईवे के घाघरा पर बने संजय सेतु के बीचोंबीच टूट ज्वाइंटर व गाटर की मरम्मत दूसरे दिन भी पूरी नहीं हो पाई है। लिहाजा सेतु के दोनों ओर दो किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। पुलिस बड़े वाहनों को रोककर छोटे वाहनों को पुल के एक ओर से पार करा रही है। जैसे-तैसे वाहनों के पुल से गुजरने की वजह से दूर-दराज सफर करने वाले यात्री परेशान रहे। हालाकि पीएनसी की तकनीकी टीम मरम्मत में लगी हुई है। घाघराघाट संजय सेतु पर ज्वाइंटर में आई दरार को सही करने के चलते सुबह करीब 10 बजे से एक बार फिर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। दरार बड़ी होने की वजह से मरम्मत करने के लिए और तकनीकी कर्मियों को बढ़ाया गया है। मरम्मत का कार्य चलने से एक तरफ का आवागमन पूरी तरीके बंद कर दिया गया। सकरा पुल होने के कारण छोटे व बड...