बहराइच, जुलाई 1 -- बहराइच, संवाददाता। जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ सोमवार को हो गया। सीएमओ कार्यालय से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि लोगों की जागरूकता और विभागों के समन्वित प्रयासों से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार और दिमागी बुखार जैसे रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई और दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान करेंगी और उनकी सूचना ई-कवच पोर्टल पर दर्ज की जाएगी, जो यूडीएसपी से लिंक होगा। फ्रंटलाइन वर्करों को ओआरएस पैकेट व क्लोरीन गोलियां वितरित की गई हैं। सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान हर व्यक्ति की आभा आईड...