बहराइच, सितम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की सोमवार से शुरूआत हो रही है। जबकि एक सप्ताह पूर्व से शहर व ग्रामीण इलाकों में इसकी तैयारियां चल रही थी। रेशमी पर्दो से सुसज्जित पांडाल, बिजली के झालरों की सतरंगा प्रकाश, भव्य मां के आसन की तैयारी हो गई। इस बार दुर्गा पूजा पांडाल से आत्म निर्भर भारत की छठा दिखाई देगी। शारदीय नवरात्र शक्ति की उपासना का पर्व है। छावनी चौराहे स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी पंडित राधा कृष्ण पाठक ने बताया कि नौ वर्ष बाद नवरात्र दस दिन के होंगे। इस बार दो दिन चतुर्थी पड़ रही है। इस बार मां हाथी पर सवार होकर आ रही है। जो अत्यंत समृद्धि दायक है। सोमवार को सूर्योदय से शाम सूर्यास्त तक देवी प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है। सबसे बड़ा पांडाल लोहिया चौराहे पर सजेगा। आपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत की ...