बहराइच, अक्टूबर 5 -- तेजवापुर। देहात कोतवाली के बेडनापुर चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि चाईनपुरवा निवासी नंदू पुत्र शोभाराम, गोविंद पुत्र शोभाराम व राजेश पुत्र राधेमोहन जो बेडनापुर रामलीला में कहासुनी की बात को लेकर आपस में फौजदारी होने पर आमादा होने लगे। इसको लेकर बीएनएसएस में गिरफ्तार कर महसी उपजिलाधिकारी महसी रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में कांस्टेबल सूरज चौधरी, अश्वनी कुमार व दीपेश कनौजिया रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...