बहराइच, सितम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। स्थानीय सेनानी भवन सभागार में सेनानी उत्तराधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्रामके महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगतसिंह का जन्म दिवस मनाया। भारत की आजादी में उनके अतुलनीय योगदान और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण की चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख क्रांतिकारी थे, उन्होंने बड़ी बहादुरी से दुनिया की अजेय ब्रिटिश सरकार से मोर्चेबंदी की। जलियांवाला बाग हत्याकांड से प्रेरित होकर उन्होंने क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लिया।लाला लाजपतराय की मौत के विरोध में उन्होंने अपने साथियों के साथ साण्डर्स की हत्या कर दी। संगठन के राज्य इकाई उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि लाहौर षडयंत्र केस में दोषी पाए जाने प...