बहराइच, जनवरी 15 -- बहराइच, संवाददाता। सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ने शहर के अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सात अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित होते पाए गए। वहीं बायो मेडिकल वेस्ट की वैधता समाप्त पाई गई। इस पर संचालकों को नोटिस दी गई है। यदि नोटिस का जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि न्यू हिंद हॉस्पिटल एआरटीओ ऑफिस रोड बहराइच तथा महसी बाईपास रोड पर संचालित बॉम्बे हॉस्पिटल एवं आस्था हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अस्पताल पंजीकृत पाए गए, परंतु बायो मेडिकल वेस्ट एवं पॉल्यूशन की वैधता समाप्त पाई गई। सीएमओ ने बताया कि जांच में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही रूप से नहीं किया जा रहा था। जिसके कारण अस्पताल के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई, साथ ही एआरटीओ बाईपास पर संचालित अवैध रूप से विभिन्न अस्पतालों ...