बहराइच, दिसम्बर 26 -- पयागपुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत मामले में गुरूवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाने पर नाराज परिजनों ने शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजन एफआईआर दर्ज न किए जाने से नाराज थे। उन्होंने नामजद के विरूद्ध एफआईआर व उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा कर शव के अंतिम संस्कार को मनाया। पयागपुर थाने के कलुई गांव निवासी ननके यादव (28) पुत्र रामानंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसका शरीर शिवा सिंह तुलसीराम पूरवा के पास मिला था। परिजनों का आरोप है की कुछ लोग ननके को बुला ले कर गए और इसके बाद उसकी हत्या कर फेंक दिए है। परिजनों ने शव को रखकर प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की। जिसको लेकर कई ...