बहराइच, सितम्बर 26 -- मिहींपुरवा। शीत कालीन गन्ने की बुआई का समय आ गया है और 30 नवम्बर तक इसे बोया जा सकता है। इससे 25 फीसदी अधिक उत्पादन लिया ज जा सकता है। विशेषज्ञों ने यह सलाह किसानों को दी और एक खेत में इसकी बुआई भी की। साथ में कहा कि आलू, लहसुन, गोभी, टमाटर, धनिया, मटर, गेहूं, मंसूर की खेती कर सकते हैं। गोविन्द चीनी मिल,ऐरा के गन्ना विकास विभाग द्वारा मिल क्षेत्र में शरदकालीन गन्ना बुवाई की शुरुआत हुई। अमृतपुर पुरैना के किसान मनोज शुक्ला के खेत में बोया गया। गन्ना बुवाई के समय चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना अजीत कुमार वर्मा ने किसानों को प्रोत्साहित किया। कहा कि शरद कालीन गन्ना फसल के साथ सहफसली जैसे आलू,लाही,मटर,चना, मंसूर, गोभी, धनिया, टमाटर आदि अवश्य लें और अपनी आमदनी बढ़ाएं। गन्ना विकास अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गन्ने ...