बहराइच, दिसम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में तारा महिला इण्टर कॉलेज, में निबन्ध प्रतियोगिता तथा शिवांशु सुशील महाविद्यालय, वृद्धाश्रम, अमीनपुर नगरौर व जिला कारागार, बहराइच में आमजनमानस को जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बताया गया कि विश्व मानवाधिकार दिवस हर वर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन मानवाधिकारों के संरक्षण, सम्मान और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा को अपनाया था। यह दुनिया भर के लोगों के बुनियादी अधिकारों और स्वतंत्रताओं को परिभाषित करने वाला पहला वैश्विक दस्तावेज़ था। इसी महत्वपूर्ण घटना की याद में हर साल यह दिन मनाया जाता है। मानवाधिकारो...