बहराइच, अक्टूबर 10 -- बहराइच। 06 से 10 अक्तूबर तक आयोजित विश्व डाक दिवस एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह- 2025 के अन्तिम दिन कार्यालय अधीक्षक डाकघर बहराइच मंडल, बहराइच में हैप्पी कस्टमर टेस्टीमोनिअल्स का आयोजन किया गया। अधीक्षक डाकघर पी.के. शुक्ल ने ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे-मेल, बचत खाता, वरिष्ठ खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, पीएलआई/आरपीएलआई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंसन योजना, आईपीपीबी, आधार एवं पासपोर्ट जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी । ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग की डोर से स्टेप सेवाओं जैसे घर बैठे जमा एवं निकासी, अधार अपडेशन एवं पेंशनर्स् के डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र के बारे में भी बताया गया। महाराज सिंह इण्टर कॉलेज, सिटी कॉन्वे...