बहराइच, सितम्बर 1 -- चरदा, संवाददाता। थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर बंजरिया के मजरा गोपालपुर में रविवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान सुशीला यादव (24) पत्नी दुर्गेश कुमार यादव के रूप में हुई है। मृतका के पिता रामवकील निवासी पतालकुट्टी, थाना नानपारा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि विवाह के चार वर्ष बाद भी ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। इसी विवाद के चलते रविवार सुबह उसके पति दुर्गेश कुमार, ससुर विद्वधन यादव और सास सियादुलारी ने मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या बताने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर संबंधित धाराओं...