बहराइच, मार्च 9 -- बहराइच, संवाददाता। बलहा विधानसभा के विधायक सरोज सोनकर ने एक घायल युवक की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की। शनिवार दोपहर विधायक अपने प्रतिनिधि आलोक जिंदल के साथ क्षेत्रीय दौरे पर थी। रास्ते में उन्होंने एक गंभीर रूप से घायल युवक को सड़क किनारे पड़ा देखा। घायल व्यक्ति की अमरजीत पुत्र मथुरा निवासी गिरिजापुरी कॉलोनी थाना सुजोली के रूप में पहचान हुई। संयोगवश विधायक सरोज सोनकर और उनके प्रतिनिधि आलोक जिंदल उसी रास्ते से गुजर रहे थे। जंगल के बीच सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े युवक को देख विधायक ने तुरंत अपना वाहन रुकवाया। उन्होंने बिना समय गंवाए घायल युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि वे बलहा विधानसभा के बरदिय...