बहराइच, सितम्बर 24 -- रुपईडीहा। बुधवार की दोपहर नानपारा से नेपालगंज रोड तक एक विद्युत लोको इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया। परंतु इस ट्रायल में आये अधिकारियों व कर्मचारियों ने नेपालगंज रोड व गोंडा के बीच ट्रेन संचालन के बारे में कुछ नही बताया। ब्रिटिश काल के 1 सौ 37 वर्ष पुराने रेलवे स्टेशन ध्वस्त कर अत्याधुनिक नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन व बहराइच रेलवे स्टेशन तक ब्रॉडगेज का निर्माण हुआ। दिसंबर 1886 में ब्रिटिश सरकार द्वारा इस नेपाल सीमा से सटे अंतिम रेलवे स्टेशन नेपालगंज रोड का निर्माण कराया था। रेलवे स्टेशन व ब्राडगेज के लिए 3 सौ 42 करोड़ रुपयों का आवंटन हुआ था। इलेक्ट्रिक इंजीनियर द्वारा जांच पूरी कर ली गयी। सीआरएस भी हो चुका। बुधवार को नानपारा से नेपालगंज रोड तक 6 ट्रिप विद्युत लोको इंजन से स्वीकृत स्पीड का ट्रायल किया गया। इस ट्रायल म...