अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा तीन दिसम्बर से तीन माह के लिए 14213/14 बहराइच वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को तीन मार्च तक निरस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर इस ट्रेन को पुन: संचालित किये जाने की मांग की है। इसे लेकर संगठन की बैठक हुई। बैठक में संयुक्त प्रांतीय महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह ट्रेन अयोध्या से वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये सबसे सुगम ट्रेन है। जिला महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि अयोध्या से वाराणसी तक दीपावाली से होली तक हजारों श्रद्धालु इस ट्रेन से यात्रा करते हैं। अयोध्या धाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने रेलवे के इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा पूरे देश में हजारों किलोमीटर के रूट की ...