बहराइच, अक्टूबर 24 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज के मसूद नगर वस्थनवा में दो घंटे के अंतराल पर वन्यजीव ने महिला सहित दो पर हमला कर घायल कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। नानपारा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बलहा संवाद के अनुसार नानपारा कोतवाली के मसूद नगर वस्थनवा में वन्यजीव का गुरूवार शाम लगभग चार बजे केसरानी (54) पत्नी राम गोपाल गन्ने के खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने गई थी। इसी दौरान वन्यजीव ने उस पर हमला कर पटक दिया। उसके मुंह पर नोंच डाला। महिला के शोर पर लोग लाठी डंडे लेकर दौड़े। तो वन्यजीव गन्ने के खेत से गायब हो लिया। परिजनों ने आनन फानन में घायल को नानपारा सीएचसी लाया गया। लगभग दो घंटे बाद शाम छह बजे इस जगह से आधा किमी दूर...