बहराइच, अक्टूबर 5 -- कैसरगंज(बहराइच)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए के आतंक से दहशत का माहौल बरकरार है। इसी बीच प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना रविवार को कैसरगंज क्षेत्र के मझारा तौकली गांव पहुंचे। वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने गांव पहुंचकर मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने घायलों से अस्पताल में भेंट की और चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने पीड़ित परिवारों को यह भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार की मदद में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से इस घटना को लेकर काम कर रही है। वन विभाग की टीमें लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। ग्रासलैंड का क्षेत्र बहुत विस्...