बहराइच, जनवरी 15 -- बहराइच, संवाददाता। शहर में हर दुकान के आगे हुए अतिक्रमण से सफाई कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार सुबह नाला सफाई कर रहे दो कर्मियों पर हमलावरों ने लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात होते ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई। यह वारदात पुलिस चौकी के निकट घटित हुई। इसके चलते सफाई कर्मी वहां पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। एक नामजद व अन्य अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी गई है। सदर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी गुरूवार सुबह रोजाना की तरह सफाई कार्य में लगे हुए थे। दरगाह थाने के जीजीआईसी पुलिस चौकी के निकट नाला सफाई कर रहे कर्मियों से चांद बाबू की दुकान पर काम करने वाला नवाजिश सफाई कर्मियों शफीक अहमद उ...