बहराइच, अक्टूबर 11 -- नानपारा, संवाददाता। शुक्रवार देर रात एक मीडियाकर्मी पर डकैती जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आधी रात में नामजद करने के साथ ही मीडियाकर्मी के घर दबिश दे दी। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर सीओ नानपारा को ज्ञापन सौंपा। नानपारा कोतवाली के नगर निवासी गोपाल टेकड़ीवाल पुत्र मालीराम टेकड़ीवाल ने रजनीश रस्तोगी व कुछ अन्य के विरूद्ध शुक्रवार देर डकैती आदि की रात मुकदमा दर्ज करा दिया। मामला मामूली भूमि विवाद से संबंधित था। इस संबंध में कोतवाली नानपारा में प्रभारी निरीक्षक के समक्ष नगर के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के बीच दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराने का प्रयास भी एक सप्ताह पूर्व किया गया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों से भूमि के मालिकाना...