बहराइच, मार्च 15 -- बहराइच, संवाददाता। 11 दिन पूर्व कोहली गांव में शाम को लावारिस कुत्ते ने एक बालक पर हमला किया तो शोर सुनकर एक व्यक्ति डंडा लेकर कुत्ते को भगाने दौड़ा। तब तक कुत्ते ने बालक को दांत मार दिया। बालक के परिजनों ने कुत्ते को भगाने पहुंचे पड़ोसी से गाली गलौज की। विरोध पर हमलावरों ने मारपीट की। शिकायत पर जानमाल की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर तीन को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। कैसरगंज थाने के कोहली गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र बाबूराम के घर के सामने पांच मार्च की शाम लगभग साढ़े छह बजे लावारिश कुत्ते ने दस वर्षीय चंदन सिंह पुत्र अजय सिंह पर हमला कर दिया। बालक के शोर पर सुशील डंडा लेकर दौड़ा। तब तक कुत्ते ने बालक को दांत मार दिया। सुशील को बालक का पिता गाली गलौज करने लगा। तब उसने विरोध किया। आरोप है कि अजय सिंह व दो अन्य ने सु...