बहराइच, अक्टूबर 26 -- बहराइच, संवाददाता । हरदी थाने में सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत मामले में पत्नी ने थाने में ई रिक्शा चालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इस दुर्घटना में अधेड़ की पत्नी व बेटा भी घायल हुए थे। दर असल एक अक्तूबर को खम्हरिया के मजरे मंजनीपुर निवासी मैकू वर्मा (45) उनकी पत्नी शीतला देवी (40), बेटा नीरज (4) रामगांव से गांव आने को ई रिक्शा में सवार हुए। ई रिक्शा चालक की गति व लहराकर रिक्शा चलाने पर एतराज पर चालक रामगांव थाने के नेवादा के मजरे लालापुरवा गांव निवासी बदलू पुत्र फत्तू ने कहा कि चुपचाप बैठे रहो, रिक्शा खरीदा नहीं है। रास्ते में कपूरपुर के मजरे ओंकार सिंह पुरवा के पास ई रिक्शा बिजली के पोल से जा भिड़ा। जिसके चलते मैकू, शीतला देवी, नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि रिक्शा चालक चोटहिल होने के बावजूद फरार हो लिया...