बहराइच, जनवरी 12 -- बहराइच, संवाददाता। स्व. कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में इंदिरा स्टेडियम में ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग चल रहा है। सोमवार को बहराइच नवाब एवं बहराइच सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में बहराइच नवाब 7 रनों से विजयी रहा। इसके पहले मुख्य अतिथि पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन सैयद आसिफ किरमानी, विशिष्ट अतिथि डीसीए सचिव इशरत महमूद खान व सुनील राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। बहराइच सुपर किंग्स के कप्तान त्रिपुरेश मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 22 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए बहराइच नवाब के बल्लेबाजों ने 7 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमे शाद ने 73 रन, समर ने 35 रन व समर तिवारी ने 23 रनों का योगदान दिया। सुपर किंग्स की तरफ से ओम ठ...