बहराइच, जून 22 -- रिसिया,संवाददाता। रिसिया में रेल आमान परिवर्तन कार्य के दौरान एक निजी इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा बाहर से आए दर्जनों मजदूरों से मजदूरी कराकर मजदूरी दिए बगैर भगा दिया। अब वे मजदूर अपनी मजदूरी के भुगतान के लिए इधर उधर भटक रहे है । उन्हें अब फांके करने की भी नौबत आ रही है। रिसिया रेलवे कैंपस में एक निजी कंपनी की सहयोगी इंजिनियरिंग फर्म जो सीतापुर की है ,उसके कांटेक्ट में कानपुर नगर के बर्रा 6,न्यू इलायजी के एम एल8/6 निवासी अरुण शर्मा ने अपने आधा दर्जन अन्य मजदूर सहयोगियों के साथ 1 2रुपए प्रति किलो के साथ पोकलेंड का एक बकेट, एक अस्थाई हाइट गेट, तथा 50सी के साथ 57सी की पोस्ट ,ट्रैक कार्य के साथ 50सी और 57सी के अस्थाई हाइट गेट को बनाया था। इस कार्य में सभी मजदूरों के मजदूरी करीब पौने तीन लाख रुपए बन रहे थे। लेकिन ऑन लाइन केवल ...