बहराइच, अप्रैल 19 -- आमान परिवर्तन कार्य के दौरान 50सी रेलवे क्रासिंग पर बन रहे अंडरपास में पानी भर गया,जिसको निकालने के लिए कार्यदायी संस्था के मजदूर मशक्कत करते दिखे। अंडरपास भी पानी से लबालब हो गया है। इससे आवागमन करने वाले अधिकांश गांवों के लोगों को दूसरे रास्तों से अधिक तय करनी पड़ रही है। शुरुआती दिनों में अंडरपास में पानी भरने की समस्या पैदा हो रही है तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर होगी। इसको लेकर क्षेत्र के लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...