बहराइच, नवम्बर 27 -- तेजवापुर, संवाददाता। राजकीय हाईस्कूल टेंडवा सिस्टीपुर में गुरुवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के माध्यम से भविष्य संवारने के लिए विविध मार्ग को जाना। मुख्य अतिथि जीआईसी रमपुरवा के प्रधानाचार्य डॉ. अमित कुमार पांडेय ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में छात्र-छात्राओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों, शैक्षणिक क्षेत्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने बदलते समय की चुनौतियों के अनुरूप सही दिशा चुनने के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपनी रुचि एवं योग्यता के आधार पर लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक...