बहराइच, सितम्बर 1 -- फखरपुर। राम संवारे यादव उर्फ ननकू की हत्या प्रकरण मे विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा के साथ पीड़ित परिवार रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। पीड़ित परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाए। मुख्यमंत्री ने पीडितों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। फखरपुर थाने के बंभौरा निवासी राम संवारे यादव पुत्र राम प्यारे यादव मजदूरी कर घर का जीवन यापन करते थे। 14 अगस्त को मजदूरी करने के लिए ब्लाक मुख्यालय के सामने वसीब पुत्र मुजीब के घर काम कर रहे थे। आरोप है कि राम संवारे व वसीब से काम को लेकर कहासुनी हुई। वसीब ने धारदार हथियार से राम सवारे के सिर पर हमला कर धकेल दिया। इलाज के दौरान रामसवारें की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को थाने में रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर ...