बहराइच, सितम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी के तत्वावधान में झिंगहा घाट स्थित मौनी बाबा आश्रम के रामलीला मैदान में रविवार को शबरी प्रेम, सूर्पणखा रूदन, सीता हरण व मारिच वध का मनोहारी मंचन हुआ। मथुरा वृंदावन के कुशल कलाकारों ने संत शिरोमणि तुलसी दास कृत रामचरित मानस की संगीतमयी प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए । उधर सोमवार को लंका दहन को लेकर संरक्षक पंडित राधेश्याम त्रिपाठी, कमेटी अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, विनोद कोठारी, राहुल राय, कृष्ण मोहन गोयल, अंशुमान यज्ञसैनी आदि लंका के दृश्य की सजावट में लगे है। आतिशबाजी आर्कषण रहेगा। मिहींपुरवा श्री रामलीला मेला ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को कस्बे के रामलीला मैदान से धूमधाम से राम बारात कस्बे के मार्गों पर निकली। बारात का कस्बा वासियों ने पुष्प वर्ष...