बहराइच, अगस्त 20 -- बहराइच/नवाबगंज। यूरिया की किल्लत से किसानों को राहत नहीं मिली है। बुधवार को भी सहकारी समितियों पर लम्बी लाइन लगी रही। कहीं खाद बंटी तो कहीं नहीं बंट सकी। किसान बगैर खाद लिए लौटे हैं। हालांकि अधिकारियों ने गुरुवार तक स्थिति सामान्य होने की बात कही है। समितियों पर खाद भेजे जाने की बात कही जा रही है। मंगलवार को मिहींपुरवा में किसानों ने जाम लगाने की कोशिश की थी। वहां गुरुवार को वहां खाद दिए जाने की बात कही जा रही है। कई समितियों पर खाद नहीं है। वैसे जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने कहा कि जिले में चिलवरिया रैक प्वाईन्ट से 53126 बैग यूरिया उर्वरक प्राप्त हुई है। किसानों को मिलेगी। नवाबगंज, संवाददाता के मुताबिक बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति नवाबगंज में खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें सुबह से लग गईं। लगभग 1500 किसा...