बहराइच, सितम्बर 4 -- रुपईडीहा। थाना क्षेत्र की नरैनापुर ग्रामवासी शायरा पत्नी सलमान की अज्ञात कारणों से गुरुवार की सुबह 9 बजे मौत हो गयी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर पूछताछ कर रही है। थाने के एसआई जितेश कुमार सिंह मयफोर्स सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। दुसरी ओर शाहनवाज पुत्र रंजीत निवासी खैराधोकल थाना रामगांव ने सूचना दी कि उसकी पुत्री शायरा की शादी मैंने 3 वर्ष पूर्व की थी। अचानक सूचना मिली कि उसकी मौत हो गयी। सूचना देने थाने आया हूं। रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम हेतु बहराइच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...