बहराइच, मई 5 -- बहराइच, संवाददाता। हुजूरपुर इलाके के एक गांव निवासी युवती का तीन दिनों पूर्व अपहरण हो गया। परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर तलाश की । पता न चलने पर गांव के ही युवक के मोबाइल पर काल की। तो युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित पिता ने गांव से गायब इस युवक को नामजद कर अपहरण व धमकी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस अपह्ता व नामजद की तलाश कर रही है। हुजूरपुर थाने के एक गांव की 20 वर्षीय युवती तीन मई से घर से लापता है। युवती घर से निकली जब काफी समय बीतने पर भी घर नही आई। तो परिजनों ने उसकी सभी संभावित जगहों पर तलाश की । इसी दौरान पता चला कि गांव का एक युवक उसी दिन से लापता है। जब उस युवक के मोबाइल पर काल की गई। तो तमाम तरह की धमकी दी गई। पिता ने थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उस आधार पर अपहरण व धमकी की धा...